Urfi Javed Biography in Hindi in 2022 | उर्फी जावेद का जीवन परिचय 

उर्फी जावेद का जीवन परिचय , बायोग्राफी ,बिग बॉस ओटीटी,जीवनी ,बॉयफ्रेंड ,विवाद (Urfi Javed Biography In Hindi ,Age, Height, Caste, Career, Father Name, boyfriend | Urfi Javed Controversy

Urfi Javed Biography in Hindi
Urfi Javed Biography

 

Table of Contents

उर्फी जावेद का जीवन परिचय | Urfi Javed Biography in Hindi

  • नाम (Name) – उर्फी जावेद
  • प्रसिद्द (Famous for ) – टीवी धारावाहिक बड़े भैया की दुल्हनिया (2016) में अवनि पंत
  • जन्मदिन (Birthday) -15 अक्टूबर 1997
  • आयु (Age) – 25 वर्ष
  • जन्म स्थान (Birth Place) – लखनऊ, उत्तर प्रदेश, भारत
  • नागरिकता (Citizenship) – भारतीय
  • गृह नगर (Hometown) – लखनऊ, उत्तर प्रदेश, भारत
  • शिक्षा (Education) – मास कम्युनिकेशन में डिग्री
  • स्कूल (School ) – सिटी मोंटेसरी स्कूल, लखनऊ
  • कॉलेज (College) – एमिटी यूनिवर्सिटी, लखनऊ
  • धर्म (Religion) – इस्लाम
  • राशि (Zodiac) – तुला
  • शौक (Hobbies) – यात्रा एवं डांस
  • लम्बाई (Height) – 5 फीट 1 इंच
  • वजन (Weight) – 50 किलो
  • बॉडी साइज (Body Measurements) – 33-25-34
  • आंखो का रंग (Eye Colour) – भूरा
  • बालों का रंग (Hair Colour) – काला
  • पेशा (Occupation) – अभिनेत्री
  • शुरुआत (Debut ) – टेडी मेडी फेमिली (2015)
  • वैवाहिक स्थिति (Marital Status) – आविवहिक

इसे भी पढ़े:- सिंगर सिद्धू मूसे वाला का जीवन परिचय, मौत, विवाद, उम्र, गाने, हत्या

कौन है उर्फी जावेद (Who is Urfi Javed) ?

Urfi Javed Biography in Hindi, Urfi Javed Photo
Urfi Javed image

उर्फी जावेद एक भारतीय टेलीविजन अभिनेत्री और मॉडल हैं। उन्होंने बड़े भैया की दुल्हनिया में अवनी की भूमिका, मेरी दुर्गा में आरती और बेपनाह में बेला और एएलटी बालाजी पर प्रसारित पंच बीट सीजन 2 में मीरा की भूमिका निभाई है, और अपने अभिनय के लिए जानी जाती हैं ।

साल 2021 में बिगबॉस ओटीटी से इन्हे प्रसिद्दि मिली। वहां इन्होंने अपने दोस्त जीशान के साथ टाई किया था पर ये दोस्ती जल्द ही टूट गई और उन्हे कुछ ही हफ्ते में दर्शकों ने निकाल दिया। प्वैसे वहां अपनी बातो से सबका दिल जीतने में सफल रही। उर्फी ज्यादातर समय अपने पहनावे और फैशन सेंस के लिए चर्चा में रहती है।

इन्हे कई लोग इनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर फॉलो भी करते है और कई लोग बुरी तरह ट्रॉल भी। लेकिन ऊर्फी  इन सभी चीजों पर कभी ध्यान नहीं देती। वो फिर भी हर दिन अपने फैंस को अपने स्टाइल और फैशन से चौकते रहती है। आज की Urfi Javed Biography in Hindi, में इनके बारे में सब जानेंगे।

हालांकि, आपको बता दे, की उन्हे सबसे अधिक प्रसिद्धि बिगबॉस ओटीटी से मिली।

ऊर्फी जावेद से जुड़े चर्चे (Urfi Javed Biography in Hindi)

उर्फी के फैशन और कपड़ो के लिए काफी लोग ट्रॉल करते है। और इस विषय में आए दिन नसीहत देते रहते है की उन्हे कैसे कपड़े पहनने चाहिए। वहीं, अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर करते हुए उर्फी ने कहा था की, उन्हे कोई जबरदस्ती पर्दा नही करवा सकता और ये बहुत गलत है की लोग बार बार उनके बारे में बोलते है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा की इस्लाम धर्म में ऐसा कही नही कहा गया की कोई जरूरी है पर्दा करना। सबसे विवादित बयान उनका यह रहा की वो इस्लाम धर्म को नही मानती।

Urfi Javed image
Urfi Javed Biography

पर्दा करने और बुर्खा पहनने की बात पर उर्फी (Urfi Javed) ने कहना है कि इस्लाम में औरतो को अपनी मर्ज़ी से पर्दा करने की बात के लिए कहा गया है. उर्फी ने ऐसे सभी नियम को करीब डेढ़ हजार साल पुराने बताए, और मानने से इंकार भी किया।

‘बिग बॉस ओटीटी से प्रसिद्दि पा चुकी टीवी ऐक्ट्रेस उर्फी आये दिन सुर्खियों बटोरती रहती है। चाहे कैसे भी रहे अपनी तरफ सबको प्रभावित कर चर्चा का विषय बनी रहती हैं। वह अपने अजीबो गरीब कपड़ो को लेकर दर्शको के बीच एक उत्सुकता का विषय बनती रहती है। और इसी से उन्होंने अच्छी खासी फॉलोवर्स भी बना लिया है।

हाल ही में उर्फी अपने एक विवादित बयान में लिए काफी सुर्खियों में रही है। फिल्म अभिनेत्री कश्मीरा शाह ने उन पर टौंट करते हुए कहा था की ऐसे लोग सिर्फ इंस्टाग्राम पर ही फेमस है और कही हो भी नहीं सकती। इस पर उर्फी ने भी करारा जवाब दिया था। उर्फी अपने ट्रॉलर्स को भी अक्सर जवाब देते रहती है।

इसे भी पढ़े:- औरतों की रीयल लाइफ कहानी, true motivational

उर्फी जावेद का जन्म एवं शुरुवाती जीवन (Urfi Javed Birthday & Early Life )

उर्फी जावेद का जन्म 15 अक्टूबर 1997 को उत्तरप्रदेश के लखनऊ शहर में हुआ था। उनकी माँ का नाम जकिया सुल्ताना है और इनके पिता इनके साथ नही रहते इसलिए नाम नही पता। उर्फी की एक छोटी बहन भी है जिसका नाम डॉली जावेद है।

उर्फी बचपन से ही एक्टिंग के सपने देखती थी और डांसिंग का बहुत शौक था। यही वजह थी की उर्फी ने मुंबई के ग्लैमर दुनिया में आई और अपना नाम बनाने की ठान ली। मुंबई आने से पहले उर्फी ने दिल्ली में एक फ़ैशन डिजाइनर के यहां असिस्टेंट की नौकरी किया करती थी। और आज वो अपने फैशन के जलवे से सबको हैरान और चौका देती है।

उर्फी जावेद का परिवार ( Urfi Javed Family)

  • पिता का नाम (Father’s Name) – पता नहीं
  • माता का नाम (Mother ’s Name) – जकिया सुल्ताना
  • बहन का नाम (Sister’s Name) – डॉली जावेद
Urfi Javed Biography, Urfi Javed image
ऊर्फी जावेद साड़ी में

उर्फी जावेद की शिक्षा (Urfi Javed Education)

उर्फी जावेद पढ़ाई में ज्यादा अच्छी नहीं थी। उन्हे पढ़ाई करना कुछ खास पसंद नही था। इन्होंने अपनी शुरूआती पढ़ाई लखनऊ के सिटी मोंटेसरी स्कूल से की है और फिर इसके बाद आगे की पढ़ाई के लिए उन्होंने उसी शहर की एमिटी यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया जहाँ से उन्होंने मास कम्यूनिकेशन में ग्रैजुएशन किया है।

उर्फी जावेद करियर (Career )

उर्फी जावेद ने अपने करियर की शुरुआत साल 2016 में सोनी टीवी पर प्रकाशित होने वाले टीवी सीरियल बडे भैया की दुल्हनिया से की थी।

इस टीवी धारावाहिक में इनके किरदार का नाम अवनी पंत था नाम। अपने पहले टीवी सीरियल से ही उर्फी लोगो की नजरो में अपनी जगह बना ली थी और यही वजह से इन्हे उसी साल दूसरा टीवी सीरियल भी जल्द ही मिल गया जिसका नाम चंद्र नंदिनी था।

साल 2017 में उर्फी को दूसरे टीवी बैनर ने एप्रोच किया जिसका नाम मेरी दुर्गा नाम था। इस सीरियल में इन्होने आरती नाम की लड़की की भूमिका निभाई। यह शो काफी अच्छी खासी एक साल तक चली। इसके निर्माता रविंद्र गौतम और प्रदीप कुमार थे। लेकिन, एक साल के बाद यह साल 2018 में बंद हो गई।

Urfi Javed Biography
Urfi Javed picture in bikini

वही, साल 2020 में इन्हे स्टार प्लस के चर्चित शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में कामिनी जोशी का रोल मिला और फिर एकता कपूर के पॉपुलर शो कसौटी जिंदगी की’ का हिस्सा भी बनी जिसमें इन्होंने तनीषा चक्रवर्ती का किरदार निभाया। फिर साल 2021 में ओटीटी प्लेटफार्म पर देश का सबसे चर्चित और Successful  रियलिटी शो बिगबॉस ओटीटी का पहला season आया और इन्होंने बतौर कंटेस्टेंट भाग लिया और वहां से अपनी एक छाप छोड़ने ने सफल रही। अपनी चुलबुली अंदाज से लोगो का दिल जीता।

उर्फी जावेद का पहला टीवी सीरियल (Urfi Javed First Tv show )

  • टीवी शो का नाम (Tv Show Name ) – बडे भैया की दुल्हनिया
  • किस साल हुई रिलीज (Release Date ) – 2016
  • भाषा (Language ) – हिंदी
  • निर्माता (Producer ) – सुकेश मोटवानी और मौलिक टोलिया
  • सह कलाकार (Co -Actor ) – प्रियांशु जोरा और नमिता दुबे एवं अन्य कलाकार

उर्फी जावेद के टीवी शो (Urfi Javed Tv show)

  • 2016 – बड़े भैया की दुल्हनिया – अवनि पंत
  • 2016 – चंद्र नंदिनी – राजकुमारी छाया
  • 2017 – मेरी दुर्गा – आरती
  • 2018 – सात फेरो की हेरा फेरी – कामिनी जोशी
  • 2018 – बेपनाह – बेला कपूर
  • 2018 – जिजी मां – श्रावणी पुरोहित / पियाली सहगल
  • 2018–2019 – दयान – नंदिनी
  • 2020 – ये रिश्ता क्या कहलाता है – शिवानी भाटिया
  • 2020 – कसौटी जिंदगी की – तनीषा चक्रवर्ती
  • 2020 – ऐ मेरे हमसफर – पायल शर्मा
  • 2021 – बिगबॉस ओटीटी – प्रतियोगी
  • 2022 – रील्स और फैशन

उर्फी जावेद और पारस कलनावत ( Urfi Javed and Paras Kalnawat)

उर्फी जावेद अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती है। अपने रिश्ते को लेकर भी काफी खुल कर बात की है। उर्फी जावेद और पारस कलनावत ने एक दूसरे को काफी टाइम तक डेट किया है। दोनो टीवी सीरियल “मेरी दुर्गा” के सेट पर मिले थे। और दोनो अच्छे दोस्त बने और प्यार हो गया। लेकिन, बाद में ऐसी खबर आई की दोनो ने अपने अपने रास्ते अलग कर लिया है।

उर्फी ने एक इंटरव्यू में अपने रिश्ते को लेकर एक बयान दिया था की –

 ”मैं हमारे रिश्ते पर कोई भी टिप्पणी नहीं करना चाहती हूँ। यह मेरा व्यक्तिगत मामला है। मैं केवल इतना कहना चाहूंगी कि वह बहुत नेक लड़का है और बहुत निर्दोष है, लेकिन, ऐसी परिस्थिति थी जिसके लिए मुझे अलग होने का फैसला करना पड़ा। अब मैं इस बारे में कोई भी बात नहीं करना चाहती ।”

निजी जिंदगी में लड़ी परिवार से जंग (Urfi Javed Struggle)

Urfi Javed Biography in Hindi
Urfi Javed image

उर्फी जावेद ने अपने एक इंटरव्यू (Urfi Javed Interview ) में बोला था कि वो अपने जीवन में काफी कुछ झेल चुकी हैं. एक गलतफहमी की वजह से उनके परिवार से उनका रिश्ता कुछ ठीक नहीं रहा. 2 साल तक मानसिक तनाव को झेला और झेलने के बाद उर्फी ने खुद को संभाला और अपनी कैरियर और जीवन पर ध्यान दिया. आज मुंबई की चकाचौंध की दुनिया में उर्फी छोटा ही सही पर एक चमकता सितारा बन चुकी हैं जिसे आगे और तेज चमकना बाकी है.

उर्फी जावेद की पसंद और नापसंद –

  • पसंदीदा अभिनेता (Favourite Actor ) – वरुण धवन
  • पसंदीदा अभिनेत्री (Favourite Actress) – आलिया भट्ट
  • पसंदीदा खाना ( Favourite Food – आमलेट
  • पसंदीदा खेल (Favourite Sport ) – क्रिकेट
  • पसंदीदा यात्रा स्थान (Favourite Destination ) – लंदन

FAQ

Q. ऊर्फी जावेद के फादर का नाम क्या है?

Ans. पता नहीं

Q. ऊर्फी जावेद का जन्म कब हुआ था?

Ans. 15 अक्टूबर 1997 को उर्फी का जन्म हुआ था.

Q. ऊर्फी जावेद कितने साल की है?

Ans. उर्फी जावेद 25 साल की है.

Q. ऊर्फी जावेद का धर्म क्या है?

Ans. ऊर्फी जावेद इस्लामिक यानी की मुस्लिम धर्म में ताल्लुक रखती हैं.

Q. उर्फी जावेद कौन है ?

Ans. उर्फी जावेद एक टीवी अभिनेत्री है और मॉडल है.

Q.उर्फी जावेद के बॉयफ्रेंड का क्या नाम है ?

Ans. उर्फी जावेद के बॉयफ्रेंड का नाम पारस कलनावत है.

Q. उर्फी जावेद की हाइट कितनी है ?

Ans. उर्फी जावेद की हाइट 5 फुट 1 इंच है.

अंतिम कुछ शब्द:

ऊर्फी जावेद को कोई ट्रॉल करे या पसंद पर एक बात हर कोई कहेगा की उन्हे कोई नजरंदाज नहीं कर सकता. जब भी कोई नए कपड़े पहन कर निकलती है तो अपनी तरफ लोगो और मीडिया का ध्यान आकर्षित कर ही लेती है. और अपने इसी बेबाकी की वजह से लाखो दिलो पर राज भी करती है.

दोस्तो, आपको हमारा ब्लॉग पोस्ट Urfi Javed Biography in Hindi | उर्फी जावेद का जीवन परिचय, कैसा लगा मुझे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं. आपको urfi Javed कैसी लगती है, आप उनके फैन हो या उन्हे ट्रॉल करते है.

अगर आपको ये कंटेंट पसंद आया तो इसे Like और अपने दोस्तो के साथ Share करना ना भूलें.

अगर आपको किसी भी प्रकार की प्रतिक्रिया देनी है तो मुझे About Me सेक्शन में जाकर मेरे सोशल मीडिया हैंडल पर मैसेज कर सकते है. तब तक के लिए बने रहिए मेरे ब्लॉग Story Obsession पर. मिलते है अगले पोस्ट में, धन्यवाद!

अन्य पढ़ें

1 thought on “Urfi Javed Biography in Hindi in 2022 | उर्फी जावेद का जीवन परिचय ”

  1. Hi, Neat post. There’s an issue together with your web site in internet explorer, may test this텶E still is the marketplace chief and a good component of people will pass over your fantastic writing due to this problem.

    Reply

Leave a Comment