सुशांत सिंह राजपूत का जीवन परिचय, डेथ डेट | Sushant Singh Rajput Biography in Hindi 2022

सुशांत सिंह राजपूत का जीवन परिचय (परिवार, फिल्म लिस्ट, केस, मर्डर, मृत्यु, लेटेस्ट न्यूज़) (Sushant Singh Rajput Biography in Hindi 2022) (Age, Family, Career, Movie List, Caste, Girlfriend, death case, net worth) 

Sushant Singh Rajput Biography in Hindi 2022: कल 14, जून 2022 को अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का मृत्यु दिवस था। कल ही के दिन इनकी लास इनके अपार्टमेंट में पंखे से झूलती मिली थी। पहले तो लगा की यह एक खुदखूशी है पर बाद में ऐसा रिपोर्ट आया की यह एक मर्डर है।

Sushant Singh Rajput Biography in Hindi
Sushant Singh Rajput Biography

वैसे यह गुथी तो आज तक नही सुलझी की आखिर सुशांत सिंह राजपूत को किसने मारा और क्यों और क्या सच में ये खुदखुशि ही था या सच अभी भी आखों से ओझल है। आज के इस ब्लॉग में हम सुशांत सिंह राजपूत का जीवन परिचय (Sushant Singh Rajput Biography in Hindi) जानेंगे.

इसे भी पढ़े – लॉरेंस बिश्नोई का जीवन परिचय, विवाद, सिद्धू मूसे वाला कनेक्शन

इनकी डेथ एनिवर्सरी होने के कारण सुशांत सिंह राजपूत की जीवनी पर प्रकाश डालेंगे। सुशांत के जानने वाले इन्हे एक जिंदा दिल इंसान मानते है। इन्होंने अपनी एक्टिंग और संवेदनशीलता को वजह से करोड़ों दिलों में अपनी जगह बनाई थी। इनके फैंस आज भी इन्हे याद करके मायूस हो जाते है।

सुशांत सिंह राजपूत का जीवन परिचय | Sushant Singh Rajput Biography in Hindi

परिचय

  • पूरा नाम – सुशांत सिंह राजपूत
  • जन्म दिन – 21 जनवरी 1986
  • जन्म स्थान – पटना, बिहार, भारत
  • मृत्यु Date of Death – 14 जून 2020
  • पेशा – अभिनेता, एंटरप्रेनर, फिलांथ्रोपिस्ट
  • राष्ट्रीयता – भारतीय
  • उम्र (Age) – 34 वर्ष ( 2020 )
  • गृहनगर – पटना
  • धर्म (Religion) – हिन्दू
  • जाति (Caste) – क्षत्रिय
  • वैवाहिक स्थिति – कुंवारा
  • राशि – कुम्भ
  • डेब्यू फ़िल्म – काई पो चे (2013)
  • शैक्षिक योग्यता – बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग
  • लम्बाई (लगभग) से० मी०- 178, मी०- 1.78 , फीट इन्च- 5’ 10”
  • वजन/भार – (लगभग) 75 कि० ग्रा०
  • शारीरिक संरचना (लगभग) -छाती: 40 इंच, -कमर: 32 इंच, -Biceps: 14 इंच
  • आँखों का रंग – गहरा भूरा
  • बालों का रंग – काला
  • गर्लफ्रेंड – अंकिता लोखंडे, (अभिनेत्री) , कृति सेनन (अभिनेत्री), रिया चक्रवर्ती
  • विवाद – मीडिया रिपोर्ट की माने तो एक बार ऐसी खबर सामने आई थी, की उनकी पूर्व गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने उन्हे एक पार्टी में सभी के सामने थप्पड़ मारा था। और फिर 2015 में अफवाह आई, कि उन्होंने अपनी ex गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे से चुपके से शादी कर ली.

सुशांत राजपूत का परिवारिक एवं प्रारंभिक जीवन

Sushant Singh Rajput Biography, Sushant Singh Rajput family photo
Sushant Singh Rajput Family photo

सुशांत सिंह राजपूत का जन्म बिहार की राजधानी पटना में हुई थी। इनका जन्मदिन 21 जनवरी 1986 को मनाया जाता है। आज अगर ये जिंदा होते तो इनकी उम्र 36 साल होती। इनके पिता का नाम केके सिंह है जो एक सरकारी अफसर थे और उनकी माता इस दुनिया में नही है। साल 2002 में इनकी माता का स्वर्गवास हो गया था। सुशांत बचपन से हीरो बनने के सपने देखते थे। अभिनेता बनने का जुनून कुछ इस प्रकार था की पटना से मुंबई का सफर तय करने बस निकल पड़े। और जब तक अपनी पहचान नही बना सके तब तक हार नही मानी। वैसे आपको बता दे की इनकी शुरुआती जिंदगी कुछ खास नही रही थी। अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने वाले सुशांत आज एक बस तारा बन कर रह गए।

पढ़ाई-

इन्होंने अपनी शुरूआती पढ़ाई सेंट कैरेंस हाई स्कूल, पटना से की थी और इसके आगे की पढ़ाई दिल्ली के कुलाची हंसराज माॅडल स्कूल से की थी। इसके बाद दिल्ली काॅलेज ऑफ इंजीनियरिंग से इन्होंने मैकेनिल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी। सुशांत ने बकायदा JEE का एग्जाम पास किया था। मेहनती ये हमेशा से थे।

इसे भी पढ़े – गुरमीत राम रहीम सिंह का जीवन परिचय, आश्रम सीरीज किसकी बायोपिक है

करियर-

Sushant Singh Rajput Biography in Hindi, Sushant Singh Rajput last movie
Last movie of Sushant Singh Rajput

सुशांत ने अपनी करियर की शुरूआत बैकग्राउंड डांसर के रूप में की थी और इसीलिए फिल्मफेयर अवार्डस में भी कई बार डांस कर चुके थे। उसी जगह इन पर अल्ट बालाजी टेलीफिल्मस की कास्टिंग टीम ने नोटिस किया और उन्हे अपने करियर की शुरूआत ‘किस देश में है मेरा दिल’ नाम की सीरियल से की। इसमें उन्होंने प्रीत जुनेजा का किरदार निभाया। लेकिन यहां पर इनको ज्यादा पॉपुलैरिटी नही मिली। फिर इन्होंने जी.टी.वी. का सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ मिला और यह सीरियल उनके करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुआ। लोग इन्हे घर घर पहचानने लगे थे। इसके बाद इन्होंने डांस रियलिटी शो ‘जरा नच के दिखा 2 और झलक दिखला जा 4 में पार्टिसिपेट किया और फिर यही से इन्होंने फिल्मों की तरफ रूख कर लिया और ‘काय पो चे’ फिल्म से डेब्यू कर अपनी फिल्मी सफर की शुरुआत की।

सुशांत राजपूत के कुछ टीवी शो

सुशांत राजपूत ने भारतीय टीवी शो में अच्छा खासा काम किया था , जो इस प्रकार नीचे बताए गए हैं .

1 . 2008 और 2010 में किस देश में है मेरा दिल

2 . 2010 में जरा नच के दिखा , डांस शो

3 . 2010 और 2011 में झलक दिखलाजा 4

4 . 2009 और 2011 एवं 2014 में पवित्र रिश्ता

5 . 2015 में सीआईडी

6 . 2016 में कुमकुम भाग्य

सुशांत सिंह राजपूत (का जीवन परिचय) की प्रसिद्ध फिल्में-

  • काय पो चे
  • शुद्ध देसी रोमांस
  • एमएस धोनी
  • पीके और केदारनाथ
  • छिछोरे

आपको बता दे सुशांत की आख़री फिल्म दिल बेचारा थी, जिसमे उनके अपोजिट संजना सांघी नज़र आयी थी। यह फिल्म 24 जुलाई 2020 को ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ हुई थी। और लोगो को काफी पसंद भी आई।

Sushant Singh Rajput Biography, Movie of Sushant Singh
सुशांत सिंह की बेहतर फिल्मे

सुशांत राजपूत को मिले कुछ पुरस्कार

सुशांत  सिंह राजपूत ने अपनी एक्टिंग का लोहा तो सबसे मनवा ही लिया था। और इसीलिए इन्होंने अपनी कई फिल्मों के लिए पुरस्कार भी जीते थे। नीचे कुछ अवार्ड है जिसे इन्होंने अपनी काबिलियत के दम पर जीते थे.

1 . 2014 में आई फिल्म ‘काई पो चे,’ से इन्होंने डेब्यू किया था और इसके लिए इन्हे बेस्ट डेब्यू मेल अवार्ड से सम्मानित किया गया. और इसी साल इन्हे इसी फिल्म के लिए प्रोड्यूसर्स गिल्ड फिल्म अवार्ड से भी सम्मानित किया गया था.

2 . साल 2017 में “एम एस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी” जो फेमस क्रिकेटर एमएस धोनी की बायोपिक थी। उस फिल्म के लिए उन्हे बेस्ट एक्टर का अवार्ड दिया गया था।

3 . सुशांत सिंह राजपूत को एम एस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी के लिए पार फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का किरदार के लिए पुरस्कृत किया गया था .

इसे भी पढ़े –  सिंगर केके का जीवन परिचय, फेमस गाना

मृत्यु:- (Sushant Singh Rajput Biography)

14 जून 2020 को बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मुंबई में, अपने फ्लैट पर मृत अवस्था में मिले थे। उनकी शव को सबसे पहले उनके नौकर ने पंखे से लटकते हुए देखा था और पुलिस को इस बात की जानकारी दी थी। तुरंत ही मुंबई पुलिस जांच के लिए घर पहुंची लेकिन तब तक वो मृत घोषित कर दिए गए थे। उस समय वो सिर्फ 34 साल के थे।

सुशांत के निधन का कारण आत्महत्या बताया गया था लेकिन, बाद में उनकी फैमिली का ऐसा बयान आया की उनका मर्डर हुआ था। ऐसा बयान आने पर पुलिस ने बहुत जांच की पर ये गुथी अभी तक नही सुलझी। सीबीआई ने भी इस केस को बहुत अच्छे तरह से खंगाला पर कोई फायदा नही हुआ।

Sushant Singh Rajput Biography in Hindi
सुशांत सिंह के पिता केके सिंह

सुशांत की मृत शरीर सबसे पहले उन्हें रूम पार्टनर सिद्धार्थ पिथाणी ने देखा था जिसके बाद उनके नौकर ने और फिर बाद में दोनो ने पुलिस के आने से पहले ही शव को उतार कर बेड पर रख दिया था।

16 जुलाई 2020 को सुशांत की कथित गर्लफ्रेंड ‘रिया चक्रबोर्ती’ ने अपने आप को सुशांत की गर्लफ्रेंड के रूप में बताते हुए गृह मंत्री अमित शाह से सीबीआई जांच की मांग की थी। लेकिन महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने इस मांग को मना कर दिया था और कहा की मुंबई पुलिस इस केस की अच्छी तरह जांच कर रही है और वो कर लेंगे। उस दौरान सुशांत के फैंस भी इसकी मांग करने लगे थे और इसलिए 5 अगस्त 2020 केंद्र सरकार ने इसकी मंजूरी दी, और सुप्रीम कोर्ट ने सुशांत केस में सीबीआई जांच की अनुमति दे दी थी।

सुशांत की मौत के 40 दिन बाद, 25 जुलाई को सुशांत के पिता ने रिया चक्रबोर्ती और उनके परिवार के 5 लोगों पर गंभीर आरोप लगाते हुए पटना थाने में FIR दर्ज कराई, यह आरोप धोखाधड़ी, चोरी, गलत तरीका अपनाना, आपराधिक विश्वासघात और सुशांत के पैसे हड़पने से संबधित थी। आज उन्हे मरे हुए 2 साल हो गए लेकिन, किसी को कुछ भी फर्क नहीं पड़ा।

Frequently Asked Questions (FAQs)

Q. सुशांत सिंह राजपूत का घर कहां है?

Ans. इनका घर बिहार की राजधानी पटना में है।

Q. सुशांत सिंह राजपूत लेटेस्ट न्यूज क्या है?

Ans. कल 14 जून,2022 को इनकी मृत्यु दिवस थी।

Q. सुशांत सिंह राजपूत की मौत कैसे हुई थी?

Ans. सुशांत सिंह राजपूत की मौत खुदकुशी करने से हुई थी। हालांकि, इनके परिवार का कहना है की इन्होंने खुदखुशी नही की थी, इनका मर्डर हुआ था। लेकिन,अभी तक ऐसी कोई पुख्ता सुबूत नहीं आई जिससे यह साबित हो सके।

Q. सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड कौन कौन रही है?

Ans. सुशांत की गर्लफ्रेंड सबसे पहले अंकिता लोखंडे थी जो इनकी को स्टार भी रह चुकी है और सुशांत ने इन्हे “झलक दिखला जा” में प्रपोज किया था। लेकिन किसी वजह से वो टूट गया और फिर इनका नाम कृति सनन के साथ जुड़ा लेकिन उनकी मृत्यु के बाद यह पता चला की उस वक्त उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती थी।

अंतिम शब्द:

सुशांत सिंह राजपूत के मौत के लगभग 2 साल बाद भी पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी कोई निष्कर्ष पर नहीं उतरे है। कल उनकी मृत्यु दिवस पर जंतर मंतर पर शांति समाधि रखी गई थी। सभी परिवारो दोस्तों की आखें नम हो गई।

आपको कैसी लगी हमारा यह ब्लॉग पोस्ट, सुशांत सिंह राजपूत का जीवन परिचय, डेथ डेट | Sushant Singh Rajput Biography in Hindi 2022, अगर आपको पसंद आई हो तो इसे Like और अपने दोस्तो के साथ Share जरूर करें ताकि उन्हें भी इसकी जानकारी मिले।

अगर आपको किसी प्रकार की कोई प्रतिक्रिया देनी है तो About Me सेक्शन में जाकर मेरे सोशल मीडिया हैंडल पर मैसेज कर सकते हैं। मेरे ब्लॉग Story Obsession पर आने के लिए और पढ़ने के लिए धन्यवाद!

अन्य पढ़ें

बेस्ट पार्ट टाइम जॉब इन 2022 फॉर स्टूडेंट

मुगल बादशाह औरंगजेब का जीवन परिचय

मेजर संदीप उन्नीकृष्णनन का जीवन परिचय, मुंबई टेरर अटैक

 

 

 

Leave a Comment