श्रीनिधि शेट्टी बायोग्राफी इन हिंदी, जन्म उम्र, परिवार, फिल्म, नेट वर्थ, फादर, हाईट, एजुकेशन, हसबैंड नेम, जाती, ब्वॉयफ्रेंड (Srinidhi Shetty Biography in Hindi, birthday, age, family, father, movie, net worth, height, education, husband name, caste, boyfriend)
Srinidhi Shetty (KGF Actress)Biography in Hindi: श्रीनिधि शेट्टी, kgf फिल्म से सबके दिलो पर राज करने वाली हीरोइन हर तरफ अपने कैरियर और अपनी एक्टिंग के लिए चर्चे में है और साथ ही तारीफे बटोर रही है। श्रीनिधि शेट्टी की फिल्म kgf 1 इनकी पहली और डेब्यू फिल्म थी हो साल 2018 में रिलीज हुई थी। पहली ही फिल्म से अपने एक्टिंग के दम पर अपने ऑडियंस का ध्यान खींच लिया है। अगर आप श्रीनिधि शेट्टी का जीवन परिचय (Srinidhi Shetty Biography ) जानना चाहते है तो इस ब्लॉग पोस्ट को अंत तक पढ़े।
तो चलिए मैं आपको Biography of Srinidhi Shetty in Hindi बताती हूं। आप लोगो मे से कई लोग अब तक इनके फैन भी हो गए होंगे। तो ज्यादा देर नहीं करते है।
Table of Contents
श्रीनिधि शेट्टी का जीवन परिचय | Srinidhi Shetty Biography in Hindi (KGF Actress)
श्रीनिधि शेट्टी का पूरा नाम श्रीनिधि रमेश शेट्टी है। इनका जन्म 21 अक्टूबर 1992 में कर्नाटक राज्य के मैंगलोर के किन्नीगोली में हुआ था। इनका निकनेम श्रीनिधि है। श्रीनिधि शेट्टी एक अच्छे और बिजनेस क्लास फैमिली से बिलॉन्ग करती है। इनके पिता रमेश शेट्टी कर्नाटक के बहुत बड़े बिजनेस मैन है। मां कुशला शेट्टी बचपन में ही इन सब को छोड़ चली गई। उस वक्त srinidhi shetty क्लास टेंथ में पढ़ती थी। इनके पिता फिलहाल 58 साल के हो गए है पर दिखने में बिल्कुल फिट और फाइन लगते है।
श्रीनिधि पढ़ी लिखी भी बहुत है। इन्होंने एंजरिंग की पढ़ाई की है। लेकिन, इनका सपना हीरोइन बनने का था तो अपनी पढ़ाई करने में बाद मॉडलिंग करने लगी। इस दौरान इन्होने कई ब्यूटी कॉन्टेस्ट में हिस्सा लिया और उसे अपने नाम भी किया। आगे की Biography of Srinidhi Shetty in Hindi में ये सभी बाते डिटेल में बताऊंगी।
श्रीनिधि शेट्टी संछिप्त जीवनी | Srinidhi Shetty short Biography
श्रीनिधि शेट्टी जन्म और परिवार (Srinidhi Shetty birthday and Family)
- पूरा नाम (Name) – श्रीनिधि रमेश शेट्टी
- जन्म तारीख (Date of Birth) – 21 अक्टूबर 1992
- उम्र (Age) – 30 साल (साल 2022, Srinidhi Shetty age)
- जन्म स्थान( Birth Place) – मैंगलोर, कर्नाटक
- माता का नाम (Mother’s Name) – कुशाला शेट्टी
- पिता का नाम (Father’s Name) – रमेश शेट्ट
सिबलिंग
- बहन – (Two sister)अमृता और प्रियंका
- भाई – नही है
इसे भी पढ़े – KGF hero Yash के बारे में जाने, गर्लफ्रेंड, बच्चे, पत्नी, नेट वर्थ, सैलरी, जन्मदिन
शिक्षा / Education
- शिक्षा (Education) – इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स में बी टेक
- स्कूल (School )- श्री नारायण गुरु इंग्लिश मीडियम स्कूल, मैंगलोर , सेंट एलॉयसियस प्री-यूनिवर्सिटी कॉलेज, मैंगलोर
- कालेज (College)- जैन विश्वविद्यालय, बैंगलोर
श्रीनिधि शेट्टी के बारे में जानकारी
- गृह नगर (Home Town) – हैदराबाद, तेलंगाना
- नागरिकता (Nationality) – भारतीय (Indian)
- धर्म (Religion) – हिन्दू (Hindu)
- राशि (Zodiac Sign) – वृश्चिक
- लंबाई (Height) – 5 फीट 8 इंच
- वजन (Weight) – 55 किलो
- आँखों का रंग (Eye Color) – भूरा
- बालो का रंग( Hair Color) – काला
कैरियर /Career
- व्यवसाय(Professions) – मॉडल, अभिनेत्री, इंजीनियर
- शुरुआत (Debut ) – कन्नड़ फिल्म: KGF (2018)
- वैवाहिक स्थिति (Marital Status) – अविवाहित
श्रीनिधि शेट्टी की शुरुआती जिंदगी –
श्रीनिधि शेट्टी की शुरुआती जिंदगी अच्छी गुजरी। क्योंकि इनके पिता एक अच्छे बिजनेस मैन थे तो घर में किसी चीज की कमी नहीं थी। इनकी दो बहने है। जिनका नाम है प्रियंका और अमृता। ये दोनो बहने इनसे बड़ी है और शादी शुदा है। इसलिए ये सभी लाइम लाइट से दूर रहती है और अपने पर्सनल लाइफ में बिजी रहती है।
मां के जाने बाद श्रीनिधि पढ़ाई में अपना मन लगाने में बिजी हो गई। बचपन में श्रीनिधि को नृत्य, खेल, बॉलीबॉल, थ्रोबॉल, तैराकी ये सभी खेलो का बहुत शौक था। सभी खेलो में भाग लेती थी।
श्रीनिधि शेट्टी का परिवार –
इनके परिवार में कुल पांच सदस्य है।
- पिता का नाम (Father’s Name) रमेश शेट्टी
- माता का नाम (Mother’s Name) स्वर्गीय कुशला शेट्टी
- बहन (Sister’s Name) अमृता (बड़ी), प्रियंका (बड़ी)
इसे भी पढ़े – Sheldon Jackson की बायोग्राफी पढ़े, नेट वर्थ, सैलरी, पत्नी, बच्चे , कुत्ता, उम्र
श्रीनिधि शेट्टी की शिक्षा –
श्रीनिधि ने अपनी स्कूल की शिक्षा श्री नारायण गुरु इंग्लिश मीडियम स्कूल, मैंगलोर से ली है और इसके बाद सेंट एलॉयसियस प्री-यूनिवर्सिटी कॉलेज, मैंगलोर से आगे की पढ़ाई की।
इसके बाद इन्होंने जैन यूनिवर्सिटी, बैंगलोर से इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स में प्रौद्योगिकी से स्नातक यानी की ग्रेजुएशन किया। अपनी पढ़ाई में अच्छी तो थी ही और इसके साथ ही फैशन का भी बहुत शौक था। जिसकी वजह से बहुत सारे फैशन शो का हिस्सा बनी।
श्रीनिधि शेट्टी का करियर – (Srinidhi Shetty Career)
- श्रीनिधि शेट्टी ने अपनी पढ़ाई की शुरुआत में इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। और इनकी वजह से इन्होंने बैंगलोर में ‘एक्सेंचर’ के तौर पर सॉफ्टवेयर इंजीनियर की उपाधि के साथ कैरियर की शुरुआत की।
- Accenture में नौकरी छोड़ने के बाद इन्होंने clean and clear का फ्रेश फेस में भाग लिया और विजेता बनी।
- सॉफ्टवेयर इंजीनियर के साथ इन्हे मॉडलिंग का भी शौक था तो इन्होंने मॉडलिंग के असाइनमेंट भी करने लगी। फिर इन्होंने साल 2015 में मिस डीवा ऑडिशन में हिस्सा लिया और इसमें इन्होंने टॉप 20 में अपनी जगह बनाई। इस कैरियर में इनके पिता का सपोर्ट हमेशा से रहा।
- इसके बाद इन्होंने कर्नाटक में होने वाले एक प्रतियोगिता में भी भाग लिया था और उसे भी जीता था।
- फिर साल 2016 में पोलैंड के क्रिनिका ज़ड्रोज में हो रहे यामाहा फैसिनो मिस दिवा सुपरनैशनल में हिस्सा लिया और इस खिताब को अपने नाम किया। श्रीनिधि इस प्रतियोगिता को जीतने वाली दूसरी भारतीय भी बनी। इससे पहले ये खिताब आशा भट्ट अपने नाम कर चुकी है। यहां से ही श्रीनिधि सबके नजरो में आने लगी और इन्हे फिल्मों के ऑफर्स भी आने लगे।
- मिस सुपरनेशनल की जीत के बाद kgf के डायरेक्टर की नजर इन पर पड़ी और श्रीनिधि उन्हे पहली ही नजर में kgf के रॉकी के अपोजिट फिट लगी। और उन्होंने ऑफर दिया। जिसे श्रीनिधि ने एक्सेप्ट किया और इस रोल को बखूबी तरीके से निभाया। Kgf चैप्टर 1 साल 2018 में आई थी, जो कन्नड़ सिनेमा की अब तक सबसे सफल और सुपरहिट फिल्म है।इसकी सफलता देखने के बाद ही इसके दूसरे भाग की तैयारी हुई।
- Kgf को कई सारे भाषा में डब किया गया था। उनमें से एक है हिंदी भाषा, जिसे लोगो ने काफी पसंद किया।
- Kgf 2 श्रीनिधि की दूसरी मूवी है, जिनमे उनकी एक्टिंग की हर कोई तारीफ कर रहा है। छोटा सा रोल होने के बावजूद अपने काम को बखूबी निभाया है इन्होंने।
- आपको बता दे की श्रीनिधि की डेब्यू फिल्म kgf चैप्टर 1 थी।
श्रीनिधि शेट्टी के बारे में रोचक बातें – (Facts About Srinidhi Shetty)
हर एक एक्टर और एक्ट्रेस की जिंदगी में कुछ ऐसे तथ्य होते है जो हर कोई जानना चाहता है। ऐसे ही हम अभी इनके बारे में कुछ तथ्य के बारे में जानेंगे।
- श्रीनिधि अपनी पढ़ाई में बहुत फोकस और टैलेंटेड स्टूडेंट रह चुकी है। इन्होंने अपनी बोर्ड में 93.5% अंक लाकर बोर्ड में पास किया, को काफी अच्छा अंक माना जाता है। और अपनी इंजियरिंग में 85% लाकर इसे भी कंप्लीट किया।
- इन्होंने मॉडलिंग के दौरान फेमिना मिस इंडिया में भी भाग लिया था जहां इनका स्थान 52वा था।
- हर किसी की लाइफ में इंसीडेंट होते रहते है। इनके साथ भी एक ऐसी ही अप्रिय घटना घटी थी। जब ये साल 2015 में मिस डीवा में ऑडिशन देने के लिए सोचा था तब इनका एक्सीडेंट हो गया और इनके पैर के अंगूठे में गहरी चोट लग गई जिससे डॉक्टर में इन्हे कंप्लीट बेड रेस्ट करने की सलाह दी और इन्हे 3 महीने तक बेड रेस्ट करना पड़ा।
- इंजीनरिंग करने से पहले श्रीनिधि का सपना डॉक्टर बनना था। लेकिन, मॉडलिंग करना बचपन से अच्छा लगता था। चुकी खूबसूरत तो थी ही और साथ ही घर से सपोर्ट भी था तो इन्होंने मॉडलिंग करने के बाद कन्नड़ फिल्मों से एंट्री ली। और अब एक पॉपुलर एक्ट्रेस भी है।
- चुकी श्रीनिधि कर्नाटक से थी और हिंदी अच्छे से बोलना नहीं जानती थी तो मॉडलिंग के दौरान इन्हे उच्चारण करने में दिक्कत होती थी। और इस वजह से इनकी आलोचना भी की जाती थी।
- इनकी पहली कमाई 23,000 रुपए थी, जो एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर इन्हे मिली थी। और इन्होंने अपनी पहली कमाई अपने पिता को दिया था।
श्रीनिधि शेट्टी के ब्वॉयफ्रेंड (Srinidhi Shetty Boyfriend)
श्रीनिधि की पर्सनल लाइफ की बात करे तो ये अपने पर्सनल लाइफ के बारे में ज्यादा खुल कर इस पर बात नही करती। पर एक बार मॉडलिंग के दौरान ऐसा सुनने में आया था की वो किसी मॉडल को डेट कर रही है। लेकिन, कुछ दिनों बाद ही ब्रेकअप हो गया। अब वो मॉडल कौन था और ब्रेकअप क्यों हुआ था उसकी कोई जानकारी नहीं है।
श्रीनिधि की लिंकअप इनके kgf को-एक्टर yash के साथ भी जोड़ा गया लेकिन इन सभी बातों को श्रीनिधि ने एक अफवाह बताया। और लाजमी भी है क्योंकि kgf hero yash पहले से ही शादीशुदा है और और दो बच्चो के पिता भी हैं। और अपनी निजी जिंदगी में बहुत खुश है।
श्रीनिधि शेट्टी की पसंदीदा चीजें – Srinidhi Shetty Favourite things
- पसंदीदा अभिनेता – लियोनार्डो डिकैप्रियो, शाहरुख खान, अक्षय कुमार
- पसंदीदा अभिनेत्री – दीपिका पादुकोण
- पसंदीदा भोजन – पिज्जा, बिरयानी
- पसंदीदा रंग – सफेद, गुलाबी
- शौक – नृत्य करना, योग करना, और यात्रा करना
श्रीनिधि शेट्टी की नेट वर्थ – Srinidhi Shetty Net Worth
इसके बारे में हमे ज्यादा जानकारी तो नही है। पर खबरों की माने तो kgf करने के लिए इन्होंने 3 करोड़ रुपए चार्ज की थी और इसके साथ साथ इनके पास गई और ब्रांड की एंबेसडर भी है तो इससे भी इनकी अच्छी कमाई होती है।
टोटल माने तो इनका सालाना नेट वर्थ 14 करोड़ रूपए है।
श्रीनिधि शेट्टी के कर कलेक्शन – Srinidhi Shetty Car Collection
श्रीनिधि को कार का भूत शौक है और इनके पास दो महंगी कार है। इनकी पहली कार का नाम Hyundai Verna है जो 12 लाख रुपए की है।
और दूसरी कार BMW 520D हैं जिसकी कीमत 65 लाख रूपए की है।
FAQ
1. श्रीनिधि शेट्टी कौन है?
Ans. श्रीनिधि शेट्टी एक कन्नड़ सिनेमा की अभिनेत्री है।
2. Srinidhi Shetty Age क्या है?
Ans. मौजूदा 30 साल की है।
3. श्रीनिधि शेट्टी का जन्म दिन कब है?
Ans. 21 अक्टूबर 1992
4. Srinidhi Shetty husband name क्या है?
Ans. अभी तक कुंवारी है।
5. Srinidhi Shetty movie?
Ans. KGF 1 और KGF 2
अंतिम कुछ बाते
दोस्तो, आपको kgf heroine श्रीनिधि शेट्टी का जीवन परिचय | Srinidhi Shetty Biography in Hindi (KGF Actress), कैसी लगी। हमे ये आप Comment करके जरूर बताएं। अगर पसंद आए तो Like और Share करना ना भूलें।
अन्य पढ़े