रिंकू सिंह राजपूत (WWE Wrestler) का जीवन परिचय | Rinku Singh Rajput Biography in Hindi

रिंकू सिंह राजपूत जीवनी, जन्म, परिवार, पत्नी, बेसबॉल और wwe करियर | Rinku Singh Rajput Biography, Birth, Family, Wife, Baseball and WWE Career

Rinku Singh Rajput Biography in Hindi : रिंकू सिंह राजपूत जिन्होंने अभी अभी अमेरिका में अपने भारत का नाम गर्व से ऊंचा किया है। रिंकू सिंह राजपूत पेशे से एक पहलवान है। हाल ही में इन्होंने WWE कम्पनी के साथ मिलकर अनुबंध किया है। यह WWE के NXT रिंग में पहलवानी करते है। रिंकू सिंह को साल 2018 के जनवर में चयनित किया गया था। इनके साथ एक और भारतीय सौरव गुर्जर का भी चयन हुआ था जो वो भी WWE में पहलवानी का काम करते है। ये आयोजन दुबई के WWE ट्राईआउट में हुआ था।

Rinku Singh Rajput Biography in Hindi
Rinku Singh Rajput Biography in Hindi

आज के जीवन परिचय में मैं Rinku Singh Rajput Biography in Hindi बात करने वाली हूं। इनके करियर और इनकी निजी जिंदगी के बारे में भी जानेंगे। तो आइए जानते है Rinku Singh Rajput Biography .

रिंकू सिंह राजपूत (WWE Wrestler) का जीवन परिचय | Rinku Singh Rajput (WWE Wrestler) Biography in Hindi

  • नाम – रिंकू सिंह राजपूत
  • जन्म की तारीख – 8 अगस्त
  • जन्म साल – 1988
  • जन्म स्थान – गोपीगंज, उत्तर प्रदेश,भारत
  • निक नेम – रिंकू
  • उम्र – 34 साल (2022 से जोड़े तो)
  • वेट – 116 किलोग्राम
  • हाईट – 6.3 फीट
  • पिता का नाम – ब्रह्मदेन सिंह
  • माता का नाम – ज्ञात नही
  • भाई – 3 भाई
  • बहन – 4 बहन
  • पेशा – पहलवान (Wrestler)
  • नेट वर्थ – 3 लाख मिलियन डॉलर लगभग
  • सैलरी – 80,000 डॉलर
  • मैरिटल स्टेटस – अविवाहित (Unmarried)
  • वाइफ – नही है
  • बच्चे – नही है
  • हॉबी – बेसबॉल, ट्रैवलिंग और गाना गाना
  • रिंग नाम – वीर महान
  • आखों का रंग – काला
  • बालों का रंग – काला

जन्म और प्रारंभिक जीवन ( Rinku Singh Rajput Birth and Early Life)

रिंकू सिंह राजपूत का जन्म 8 अगस्त साल 1988 में भारत के राज्य उत्तर प्रदेश भिदोही जिले के गोपीगंज में हुआ था। इनका परिवार और इनका बचपन आर्थिक तंगी से गुजरा है। रिंकू सिंह एक लोअर मिडिल क्लास फैमिली से बिलॉन्ग करते हैं। इनके पिता ब्रह्मदेन सिंह एक ट्रैक ड्राइवर थे। शुरुवाती में रिंकू सिंह बेसबॉल भी खेला करते थे। सिर्फ बात यही तक नही बल्कि ये पहले एक पेशेवर बेसबॉल खिलाड़ी भी रह चुके है।

Rinku Singh Rajput Biography in Hindi , रिंकू सिंह भारत का मान अमेरिका में रह भी किया है। वहां इन्होंने 10 साल तक भारत की तरफ से बेसबॉल खेला है। रिंकू सिंह अपनी मेहनत की वजह से भारत के सर्वश्रेष्ठ बेसबॉल खिलाड़ी में गिने जाते है। इन्होंने “मिलियन डॉलर आर्म” की प्रतियोगिता भी अपने नाम किया हुआ है। इसके बाद “मिलियन डॉलर आर्म” फिल्म के हिस्से के रूप में पूरी दुनिया में अपना नाम और लोगो का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। इन्होंने NXT से अपनी कुश्ती के करियर को शुरू किया है। रिंकू सिंह फुल सेल यूनिवर्सिटी टीवी टेप में सीन मलूटा के साथ रेटलिंग की है।

इसे भी पढ़ें – Kgf हीरो Yash का जीवन परिचय, उम्र, पत्नी, नेट वर्थ,फिल्म

रिंकू सिंह बेसबॉल करियर (Baseball Career)

बेसबॉल एक ऐसा खेल है जिसे भारत के लोग ज्यादा पसंद नही करते। और यही वजह है की जहां क्रिकेट और हॉकी जैसे खेल इतने लोकप्रिय है उतना बेसबॉल नही है। लेकिन, हर देश में ऐसा नहीं है। अन्य देशों में और सारे खेल जैसा ही यह खेल भी बहुत लोकप्रिय है। रिंकू सिंह को बेसबॉल खेलना बेहद ही पसंद है। और इसीलिए वो एक बहुत अच्छे बेसबॉलर भी है।

Rinku Singh Rajput wwe राजपूत पर मिलियन डॉलर की आर्म में बायोपिक बनी है, लेकिन अब ये बेसबॉल को नही खेला करते है। अब वो पहलवानी का कार्य करते है। WWE कंपनी के साथ इन्होंने हाथ मिलाया है और उन्ही के लिए रेसलिंग का काम करते है। इस कंपनी के साथ इनका 3 साल का कॉन्ट्रैक्ट है।

रेसलिंग रिंग में रिंकू का लुक उनके फैंस को बेहद्व पसंद है। शिव भक्त होने के नाते शिव की तरह ही माथे पर टीका लगाते ही। इनका कहना है की “एक गांव में पैदा होने के कारण मैंने इसी प्रकार की संस्कृति को देखा है। मेरे पूर्वज इन प्रतीक चिन्हों के साथ ही बड़े हुए थे। चाहे हम अमेरिका में रहते हैं या कहीं और, भारत के लोग अपनी संस्कृति और सभ्यता के लिए जाने जाते हैं। भारत के युवा पीढ़ी को इसपर गर्व होना चाहिए। साथ ही उन्होंने यह भी कहा की मुझे इस बात पर गर्व महसूस होता है कि अमेरिका में रहने के बावजूद भी मैं सफलतापूर्वक अपने धर्म और संस्कृति का पालन कर सकता हूं।”

Rinku Singh Rajput Biography in Hindi
Veer Mahan (Rinku Singh Rajput)

Rinku Singh Rajput Biography in Hindi, आपको बता दे की रिंकू सिंह पहले मांसाहारी थे लेकिन, साल 2012 में इन्होंने एक फैसला किया और वन्य की वो अब शाकाहारी बनेंगे और बने भी। ऐसा इन्होंने इसलिए किया क्योंकि जब ये अपने गांव आते थे तब बहुत सारे लोग मुर्गियों को मरते थे और उस दौरान मुर्गियों से होने वाली बीमारी भी चरम सीमा पर थी। तो इन्होंने निर्णय किया की अब वो मांस नहीं खाएंगे। अब वो हर रोज हनुमान चालीसा का पाठ और आरती भी करते है। रिंकू सिंह राजपूत ने एक बार यह भी कहा था की उन्हे हिंदू होने पर गर्व है।

वर्ल्ड रेसलिंग इंटरनेशनल का खिताब जीता (World Wrestling International)

वैसे तो रिंकू सिंह अपने देश भारत का नाम दूसरे देशों में रौशन कर ही चुके है। लेकिन, हाल ही ये इसलिए चर्चा में बने है क्यूंकि इन्होंने एक बार फिर से भारत का नाम गर्व से ऊंचा कर दिया है। दरअसल, वर्ल्ड रेसलिंग इंटरनेशनल का खिताब इन्होंने अपने नाम किया है, वो भी अमेरिका में। इस बड़ी सफलता से इनकी हर तरफ वाहवाही हो रही है।

भालाफेंक में भी है अच्छे खिलाड़ी

Rinku Singh Biography (रिंकू सिंह जीवनी), ये जब छोटे थे तब कुछ लोग इनके गांव में भाला फेंक खेल खेला करते थे। और इनका काम भाला को लाना होता था। वही से इन्होंने भाला फेंक खेल के बारे में पता चला। फिर इन्होंने भी इसमें रुचि दिखाई और प्रैक्टिस करना शुरू कर दिया। जब रिंकू (वीर महान) को पैसे की तंगी को देखा तो भाला की कमी को पूरा करने के लिए अपने पिता के ट्रक से एक रॉड निकाला और उसे पिघला दिया और फिर उसमे बांस से जोड़ दिया जिससे 5 किलो का भाला तैयार हो गया। रिंकू ने भाला फेंक जूनियर नेशनल में पदक भी जीत चुके है।

Rinku Singh Rajput Biography in Hindi
WWE Wrestler Rinku Singh

श्री राम को आराध्य मानते है वीर महान

रिंकू सिंह भले ही अमेरिका जैसे बड़े देश में रहते है पर इन्होंने अपनी मिट्टी और संस्कृति को नहीं छोड़ा है। रिंकू ऊर्फ वीर महान भगवान राम को अपना आदर्श मानते है। इन्होंने अपने शरीर पर टैटू भी बनवाया है। इसके साथ ही ये हमेशा ही अपने सोशल मीडिया पर सनातन धर्म से जुड़े वीडियो डालते रहते है।

Rinku Singh Rajput Biography in Hindi
Rinku Singh

Rinku Singh Rajput height, weight, hobbies, biceps size in Hindi

Rinku Singh Rajput ki height 6.3 फीट तो कही 6.4 फीट बताई जाती है। वहीं, इनका वजन 116 से 125 किलोग्राम है। अगर इनके छाती की चौड़ाई की बात करे 40 इंच और बाइसेप्स का साइज 12 इंच है। रिंकू सिंह  के आंखों का और बालों का रंग काला है। इन्हे कई सारी चीज़े करना पसंद है उनमें से खास है, बेसबॉल खेलना, ट्रैवलिंग करना और गाने गाना काफी पसंद है। अभी तो यह अविवाहित हैं। फिलहाल यह अमेरिका के फ्लोरिडा शहर में रहते हैं

Rinku Singh Net Worth & Salary

खबरों के मुताबिक हर NXT पहलवान को 50,000 से 150,000 डॉलर सैलरी के तौर पर मिलता है। और रिंकू सिंह राजपूत को 80,000 डॉलर हर महीने वेतन के रूप में मिलता है। इनके नेट वर्थ का खुलासा तो नही हुआ है, पर मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह लगभग 3 मिलियन डॉलर से 5 मिलियन डॉलर तक हो सकता है.

अंतिम कुछ बातें

दोस्तो, आशा है की आपको रिंकू सिंह राजपूत (WWE Wrestler) का जीवन परिचय | Rinku Singh Rajput (WWE Wrestler) Biography in Hindi, पसंद आई होगी। अगर पसंद आई है तो इसे Like करना ना भूलें। और अपने दोस्तो, जाने पहचाने लोगो के पास Share करे

अगर आपकी कोई प्रतिक्रिया है तो हमे आप Comment Section में या Contact Us में बता सकते है। Story Obsession पर आपको और कौन सी टॉपिक पर आर्टिकल चाहिए हमे जरूर बताएं। मिलते है अगले ब्लॉग पोस्ट में। धन्यवाद!

अन्य पढ़े

 

Leave a Comment