100 Psychological Facts About Human Behaviour Hindi:
हम इंसानों का ब्रेन काफी ज्यादा कॉम्प्लेक्स होता है। और यही वो खास वजह है जिसकी वजह से हर साल कई रिसर्च और psychological facts सामने आते रहते है। Human behaviour एक रहस्य की तरह है जिसे समझना आसान नहीं होता लेकिन, मनोविज्ञान के अनुसार इंसान जो भी बोलता है, जो भी सोचता है, जिस तरह से रिएक्ट करता है उससे उस इंसान का नेचर समझा जा सकता है।
साइकोलॉजी के अनुसार ह्यूमन नेचर इन हिंदी को समझना चाहते है तो Human Behaviour को समझना जरूरी है। हर किसी की जिंदगी में कोई न कोई ऐसा होता है जिसे समझना जरूरी है और हम समझना – जानना चाहते है, तो साइकोलॉजिकल फैक्ट्स इन हिंदी (Psychological Facts in Hindi) को जाने। अगर आप भी किसी के Psychological Facts About Human Behaviour Hindi को समझना जानना चाहते है तो इस ब्लॉग पोस्ट को अंत तक पढ़े।
चलिए शुरू करते है मानव व्यवहार के बारे में मनोविज्ञानिक तथ्यों | 50 Psychological Facts About Human Behaviour Hindi, इस पोस्ट में हम यह भी जानेंगे की साइकोलॉजी का मतलब क्या होता है और मानव व्यवहार (Human Behaviour in Hindi) इससे कैसे जुड़ा है?
मानव व्यवहार के बारे में मनोविज्ञानिक तथ्यों | 100 Psychological Facts About Human Behaviour Hindi (Interesting Psychology Facts)
*. अगर कोई इंसान रो रहा है और उसकी आंखो से पहला आंसू दाई आंख (right eye) से निकलता है तो इसका मतलब वो इंसान खुश है और वो आंसु खुशी के है। लेकिन, जब इसका उल्टा होता है यानी की अगर कोई रोते हुए उसकी आंखो से पहला आंसु बाई आंखों (left eye) से निकले तो वो इंसान दुखी है।