Instant Loan App Fraud का मायाजाल फिर एक बार सुर्खियों में आया है। अब तक ऐसे कई cases आ चुके है जो पहले तो instant Loan App के जरिए लोन देता है लेकिन बाद में गाली गलौज और लोगो को परेशान करता है। बात यही नहीं खत्म होती लोन देने के बाद आपके फोन से कॉन्टेंक्ट, मीडिया और गैलरी का एक्सेस लेकर आपको ब्लैकमेल भी करता है।
बीते साल 2021 में मीडिया की टीम ने ऐसे ही cases की सीरीज को निकाला था जिसमे हमे ये पता चला की online loan देने वाली ऐप्स ग्राहकों को टॉर्चर करती है और उनसे ज्यादा पैसे ऐंठने की कोशिश करती है। कई मामलों में तो लोगो ने आत्महत्या तक कर ली है।
इसलिए आप भी सावधान हो जाइए। कही आपके फोन में भी तो ऐसी कोई Chinese instant Cash Loan Apps तो नही है। आज की इस आर्टिकल में हम आपको loan apps scam के बारे में पूरी जानकारी देंगे। अगर आपके फोन में ऐसी कोई fraud loan apps नही है और आगे भी सुरक्षित रहना चाहते है तो हमारे ब्लॉग पोस्ट को पूरा पढ़े।
Table of Contents
इंस्टेंट लोन ऐप क्या है? ( What are Instant Loan Apps?)
Instant Loan Apps या Loan Apps एक साधारण सा एप्लीकेशन है। जो गूगल प्ले स्टोर पर आसानी से उपलब्ध है। इस तरह की ऑनलाइन लोन ऐप्स ग्राहकों को Personal loan app और इंस्टेंट लोन देने का काम करती है। इसमें भी और सभी लोन ऐप के मुताबिक ही आपसे जरूरी कागजात और आपके कॉन्टैक्ट लिस्ट, मीडिया और गैलरी का एक्सेस मांगा जाता है। इसमें आप अपनी निजी जरूरतों के लिए भी लोन ले सकते है और जितनी रकम तक चाहे उतनी ले सकते है।
इसे भी पढ़ें :- लड़कियों के बारे में 90 साइकोलॉजिकल फैक्ट्स
Instant Loan Apps Fraud Aur Harassment का मामला क्या है?
जब से लॉकडॉन और कोरोना का काल आया है तब से साइबर क्राइम तेज़ी से बढ़ता दिखा है। इसी साइबर क्राइम में एक नाम Fake Loan Apps का भी आता है। पिछले साल जब से लॉकडाउन हुआ है, बहुत लोगो की नौकरी छूट गई। कई लोग बेघर हो गए। इसी बात का फायदा कुछ चाइनीज और भारतीय कंपनियों ने उठाया है।
ऐसे ऐप्स फर्जी तरीके से लोगो को लोन देती है और जब वो उन पैसों को वक्त पर नही चुका पाते तो उन्हे टॉर्चर और धमकियां देना शुरू कर देती है। Cyber Crime Investigator “Rahul Yadav RDS” और “मीडिया रिपोर्ट” की माने तो अब तक ऐसे 300 से ज्यादा cases दर्ज हो चुके है।
हाल ही में दिल्ली से सटे गाजियाबाद में महज 30 दिनों में 180 ऐसी ही ठगी और Fake Loan Apps Harassment की शिकायत पुलिस ने दर्ज की है। वैसे गूगल ने प्ले स्टोर 453 apps को हटाया है। पर अभी भी मौजूदा हालात में 600 से ज्यादा ऑनलाइन लोन ऐप्स चल रहे है।
फेक लोन ऐप्स कैसे करता है ठगी?
लोन ऐप फ्रॉड मामलो में जितनी शिकायत हुई है उसके अनुसार यूजर्स को ऐप के जरिए सिर्फ आधार कार्ड और पैन कार्ड से तुरंत लोन(instant Loan) देने का ऑफर किया जाता है। पुलिस के मुताबिक ये ऑफर SMS और सोशल मीडिया नोटिफिकेशन के द्वारा आता है। यूजर जब एक बार अपने डॉक्यूमेंट को अपलोड कर देते है तो उन्हे 3000 से 5000 तक लोन दिया जाता है। और यही से इन साइबर क्रिमिनल्स के खेल शुरू होता है। जैसे ही एक स्टेप आगे बढ़ते है वो प्रोसेसिंग फीस और अन्य कई फीस के नाम पर 1000 से 1500 तक पैसे काट लिए जाते है।
इन लोन लिए हुए पैसों को 7 दिन बाद पूरा जमा करना होता है। जिसकी वजह से ऐप पर ऐरर आ जाते है और पैसे ऑटोमैटिक ग्राहक के बैंक से कट जाते है। लेकिन, ऐप पर देखने पर पैसे ड्यू दिखाता है। चुकी ये ऐप्स और कंपनी फर्जी और अवैध तरीके से चलती है इसीलिए इनका कोई कस्टमर केयर नंबर उपलब्ध नहीं होता। और साथ ही पुलिस में शिकायत दर्ज नही किया जा सकता।
इसके साथ साथ हर दिन पेनल्टी के तौर पर 100 से 150 तक की राशि जोड़ी जाती है। इन लोन का ब्याज दर 35% से लेकर 65% तक होता है। जो की काफी बड़ा है। अगर कोई यूजर वक्त पर पैसे भुगतान नहीं कर पाता तो उससे गली गलौज तक करते है। और उन्हे मेंटली टॉर्चर और हैरेस करते है।
पैसे की रिकवरी के लिए क्रिमिनल्स आपके फोन से कॉन्टैक्ट लिस्ट और फोटोज का इस्तेमाल धमकी देने और अफवाह फैलाने में करते है। जितने भी रिश्तेदारों के नंबर कॉन्टैक्ट में होता है सबके पास उस यूजर के नाम से फ्रॉड का मैसेज भेजने लगते है। और गैलरी में मौजूद फोटोज को मॉर्फ करके ब्लैकमेल करते है और प्रताड़ित करते है।
इस टॉर्चर के तंग आ कर कई लोगो ने अपनी जान दे दी है। और कई ने तो बदनामी के डर से लोन लिए गए अमाउंट से दुगुना पैसे का भुगतान किया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इंस्टेंट मनी लैंडिंग ऐप में हैदराबाद और गुड़गांव से 19 लोगो को गिरफ्तार किया गया था।
फर्जी लोन ऐप्स के नाम
पिछले साल मीडिया की टीम ने ऐसे फ्रॉड मामलो की सीरीज निकाली थी। और ये बात काफी वायरल हुई थी। इस बात पर संसद और गूगल की टीम ने भी गंभीरता से लिया। और यूजर की सेफ्टी का ध्यान रखते हुए गूगल ने सभी ऐसी ऐप के पॉलिसी को रिफ्रेश किया है।
गूगल ने ऑफिशियली अपने ब्लॉग पोस्ट में बताया है की हर ऐप का रिव्यू होगा और अगर किसी ऐप ने यूजर की सेफ्टी से छेड़छाड़ या उल्लघन किया तो उस ऐप को तुरंत ही बिना किसी नोटिस के हटा दिया जाएगा। और साथ ही इसकी सख्त जांच और उनपर करवाई होगी। गूगल उन एजेंसीज की भी पूरी तरह से मदद करेगी जो फर्जी पर्सनल लोन देने का काम करती है।
जिस ऐप को गूगल ने हटाया है उन चुनिंदा ऐप के लिस्ट है। आप भी ध्यान से देख ले, कही आपका कोई करीबी इसका शिकार तो नहीं हो रहा।
- कैश
- VN कार्ड
- मनी मोर
- मनी फॉर पीपुल
- वन लोन
- कैश ऑन
- क्रेडिट
- कैश गुरु
- रूपी क्लिक
- कैश नाउ
- कैच कैश
- क्रेडी मी
- क्रेडिट बस
- ईजी क्विक
- कैश काऊ
- फ्लैक्स सैलेरी
- वर्ल्ड मनी
- रूपी प्लस
- फास्ट रूपी
- कैश बाजार
- लोन
- ईजी
- वी कैश
- कैश बाउल फोन
- रिच कैश
- क्विक कैश (Kwik Cash)
- Super wallet
- Lucky wallet
- Speed loan
- Happy wallet
- Cash Fish
- Rupiya Bus
- Live Cash
- Best Paisa
- Rupaya Smart
- Rupee box
- Loan Cube
- Credit Box
भारतीय रिजर्व बैंक के अनुसार इस तरफ की अभी 1100 ऐप चल रही है। जिसमें से 600 गूगल प्ले स्टोर पर है और 80 iOS स्टोर पर है।
Fake Loan Apps से बचने के उपाय और सावधानियां
कहते है अगर सावधानी बरती जाए तो बड़ी से बड़ी दुर्घटना को भी टाली जा सकती है। आप भी ऐसी ठगी और फ्रॉड से बच सकते है। अगर आप नीचे दिए गए सावधानी को ध्यान में रखते है आपको इस Online loan apps harassment का सामना नहीं करना पड़ेगा।
लेकिन, इससे पहले आप ये जान ले की इस तरह की ठगी और टॉर्चर से बचने के लिए RBI ने एक रूल निकाला है।
- जब भी किसी लोन देने वाली ऐप पर जाए तो देखे की वो ऐप या वेबसाइट RBI से रजिस्टर्ड है या नही।
- RBI से रजिस्टर्ड ऐप या वेबसाइट से उस कंपनी का पहचान नंबर (CIN) और सर्टिफिकेट ऑफ रजिस्ट्रेशन (CoR) देखने के लिए मांगे। अगर को किसी कारण वश नहीं दिखा रहे तो सावधान हो जाए।
- कुछ ऐप या कंपनिया एनबीएफसी (NBFC) से टाइअप करके लोन देती है। लेकिन, इसमें भी कंपनी की पूरी जानकारी रखे और कितनी हो सके सावधानी से बरते।
- अगर आप किसी ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड या इंस्टॉल कर रहे है तो उसका रिव्यू जरूर चेक करे। जिन लोगो के साथ धोखा हुआ है वो वहां कमेंट करते है। लेकिन, फिर भी सावधानी जरूर बरते क्योंकि कॉमेंट्स भी फर्जी हो सकते है।
- जिस पर्सनल या इंस्टेंट लोन ऐप को आप अच्छी तरह नही जानते या कभी नाम नही सुना तो ऐसे ऐप्स को अपनी कॉन्टैक्ट,मीडिया और गैलरी का एक्सेस कभी न दे।
- अगर संभव हो तो किसी अच्छे ऐप डेवलपर या जानकार से इस तरह की इंस्टेंट लोन ऐप के बारे में पता करे। क्योंकि आपकी सुरक्षा सबसे पहले आपकी जिम्मेदारी हैं।
- किसी भी ऐरे गेरे ऐप पर भरोसा न करे।
अंतिम कुछ बाते
आज के इस आर्टिकल में हमने जाना की Instant Loan App Fraud | इंस्टेंट लोन देकर फंसा रहे चाइनीज Apps, इसके साथ ही हमने इस ठगी से जुड़े लोन ऐप के बारे में जाना और इससे जुड़ी सावधानियां भी। अगर आपको हमारा ब्लॉग पोस्ट पसंद आया या इससे आप सावधान हुए तो इसे Like और Share करना ना भूलें।
अन्य पढ़े