Table of Contents
सर्दियों में त्वचा के लिए बेस्ट कोल्ड क्रीम || Best Cold Cream for Face during Winter in hindi
सर्दियों मे कौन सी क्रीम लगानी चाहीए क्या इस बात से आप भी परेशान हैं ।। दोस्तो सर्दी का मौसम है और ऐसे में चेहरे और होठों की शिकायत लगभग हर किसी को होती है। ऐसे में ये पता ही नही चलता की कौन सा प्रोडक्ट यूज करे और कौन सा नही। कौन सी कोल्ड क्रीम आपके चेहरे को सूट करतीं है कौन सी अच्छी नहीं है ये पता लगाना थोड़ा चैलेंजिंग तो हो ही जाता है।
चेहरे के लिए मॉइश्चराइजर कौन सा इस्तेमाल करे या कौन सा अच्छा है ये तय करना बहुत मुश्किल होता है। ऐसे में एक हीं सवाल मन में घूमता है की शायद कोई बता देता की कौन सा मॉइश्चराइजर इस्तेमाल करे, कौन सा बेस्ट है हमारे चेहरे के लिए।
तो आपको इन सारी दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा क्योंकि आज मैं आपको बताऊंगी की सर्दियों में त्वचा के लिए बेस्ट कोल्ड क्रीम ( best cold cream for winter in hindi ) कौन कौन सी हैं।मैं आपको कुछ ब्यूटी टिप्स भी दूंगी जिससे आप अपनी स्किन का ख्याल रख पाएंगे।
हैलो दोस्तो, मैं हूं आकांक्षा कश्यप सिंह और मैं आप सभी का स्वागत करती हूं अपने ब्लॉग STORY OBSESSION पर।
इसे भी पढ़े – भारत के अमेजिंग फैक्ट्स
कंटेंट की सूची:
- सर्दियों मे रूखी त्वचा के लिए क्रीम
- सर्दियों के लिए बेस्ट कोल्ड क्रीम
- कोल्ड क्रीम के फायदे
- सर्दियों में ब्यूटी टिप्स
- Share this blog
- अन्य पढ़े
सर्दियों में रूखी त्वचा के लिए क्रीम (Best Cold Cream for dry skin)
सर्दियों में रूखी त्वचा हो जाने से चेहरे की रंगत खोने लगती है। दरअसल, ठंडी हवा में पसीने का बहाव तो होता नहीं और वो हमारे चेहरे पर पड़ती है। तो इसके कारण चेहरा रूखा और खीचाव महसूस करने लगता हैं। प्राकृतिक नमी न होने की वजह से चेहरे रूखा लगने लगते हैं और ऐसे में कोल्ड क्रीम काफी मददगार साबित होता हैं।
अगर आपका चेहरा रूखा सूखा है तो इसका मतलब आपके चेहरे में नमी की कमी है मतलब तेल की कमी है। सर्दी में पानी और तेल की कमी होना लाजमी हैं। हम पानी नहीं पीते ज्यादा इसके वजह से हो सकता है। ऐसे में आपको विटामिन सी, ई, हयालुरोनिक एसिड, और विटजर्म ऑयल लगाने चाहिए। ये फायदेमंद हो सकते है।।
कुछ क्रीम भी है जिसे आप लगा सकते है जैसे की
1.Biotique Bio Wheat Green Cream
ये हर स्किन टाईप के लिए अच्छा है और आप इसको रात में सोने से पहले लगा कर सो जाओ फिर दिन मे काफी अच्छा लगेगा। ड्राई स्किन के लिए बेस्ट क्रीम में से एक है।
खरीदने के लिए क्लिक करे 👉Bioteque Bio Wheat green cream
2. Re’equil Ceramide एंड Hyaluronic Acid Cream
अगर आपकी स्किन ज्यादा नहीं थोड़ी बहुत ड्राई होती है तो ये क्रीम आपके लिए बहुत अच्छा है और ज्यादा ड्राई है तो आपको इसकी इस्तेमाल न ही करो तो अच्छा है।
खरीदने के लिए क्लिक करे 👉 Ceramide and heluronic acid cream
और भी क्रीम है जैसे की Cetaphil Moisturizing Cream, CeraVe daily Moisturizing Cream ये सारे क्रीम dry skin के लिए नाइट क्रीम अच्छा है।
सर्दियों के लिए बेस्ट कोल्ड क्रीम (Best Cold Cream for Winter in Hindi)
अगर आपकी स्किन ड्राई नही होती और अच्छी है फिर भी ठंठ में क्रीम तो लगानी चाहिए। और अपनें खूबसूरती से कौन प्यार नही करता।
1.लैक्मे सॉफ्ट क्रीम
लैक्मे सॉफ्ट क्रीम को कौन नहीं जानता। ये एक चर्चित ब्रांड है जो स्किन क्रीम के लिए जाना जाता है। इस क्रीम में पिच और दूध को मिला कर बनाया जाता है जिससे स्किन की गहराई में जा कर समा जाता है और पोषण देने का काम करती है।
गुण
- त्वचा को मुलायम, चमकदार और कोमल बनाती है।
- 24 घंटे तक चेहरे को हील करती है।
- खुशबू अच्छी आती है।
- अच्छी तरह स्किन में समा जाती है।
मैं इस क्रीम को खुद लगती हूं तो इसे मैं हाइली रिकमेंड करूंगी।
खरीदने के लिए क्लिक करे 👉 Lakeme soft Moisturing Cream
2. निविया सॉफ्ट लाइट मॉइश्चराइजिंग क्रीम
ये मॉइश्चराइजिंग क्रीम विटामिन सी से प्रयुक्त होता है और काफी अच्छा ब्रैंड है। लोगो का भरोसे मंद ब्रांड है। निविया की कंपनी दावे के साथ कहती है की क्रीम सर्दियों में बहुत अच्छा काम करती है।
गुण
- ये क्रीम कोई भी लगा सकता है। मेल या फीमेल कोई भी।
- काफी सॉफ्ट होने के कारण फेस पर ईजिली समा जाता हैं।
- सभी प्रकार के त्वचा के लिए बेस्ट है।
- इसमें एसपीएफ नहीं हैं ये एक अवगुण भी हैं।
3. हिमालया क्लियर कंप्लेक्शन डे क्रीम
सर्दियों के मौसम के क्रीम की बात हो और हिमालया क्रीम की बात ना हो ऐसा कैसे हो सकता है। इसमें हर्बल और मुलेठी की मात्रा होती है जो चेहरे को साफ करती हैं और त्वचा को हाइड्रेट करती है।।
गुण
- इसमें चिपचिपाहट नही होती।
- त्वचा को साफ के साथ मुलायम बनाती है।
- फेस को मॉइश्चराइज करने में मदद करती है।
- सूर्य के uv किरण से बचाती है।
इसे भी पढ़े – पॉर्न एडिक्शन के ट्रीटमेंट
4. डव डीप मॉइश्चराइजर क्रीम
डव डीप मॉइश्चराइजर क्रीम एक जाना माना क्रीम है। इसके कई प्रोडक्ट्स है और वो सभी के रिव्यू भी काफी शानदार है। ये फेस को डल होने से बचाता हैं। डव क्रीम मे कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते है जो स्किन को ग्लोइंग और खूबसूरत बनाते है।
गुण
- अच्छी प्राइस में मिल जाती है।
- 24 घंटे तक मॉइश्चराइज करती है।
- खुशबू काफी अच्छी है और स्किन को लाइट वेट रखती है।
खरीदने के लिए क्लिक करे👉 ove deep Moisturizing cream
इसे भी पढ़े – सर्दी में पुरानी खासी जुकाम के उपाय
5. सेटाफिल मॉइश्चराइजिंग क्रीम
सर्दियों में अपनी त्वचा का ख्याल रखने के लिए सेटाफील मॉइस्टरिंग क्रीम को लगाया जा सकता हैं। इसमें एलुयोरोनिक एसिड पाया जाता है जिससे स्किन काफी मुलायम रहती है।। खुजली और रूखी त्वचा के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता हैं।
गुण
- इससे फेस रूखा नही रहता।
- हर दिन के यूज के लिए अच्छा है।
- कोई भी जेंडर लगा सकता हैं
- पैराबेस और कृत्रिम खुसबू से युक्त है।
- ये इरिटेटिंग बिलकुल नहीं होती।
खरीदने के लिए क्लिक करे 👉 Cetaphil Moisturizing Cream
Benefits of Cold cream, कोल्ड क्रीम के फायदे
दोस्तो कोल्ड क्रीम के बहुत सारे फायदे होते हैं।
1.कोल्ड क्रीम लगाने से चेहरे का रंगत नही जाता।
2. कोल्ड क्रीम के लगातार यूज करने से आपका फेस मुलायम रहता है।
3. सर्दी में कोल्ड क्रीम लगाने से चेहरे पे रूखापन नही होता।
सर्दियों में ब्यूटी टिप्स ( beauty tips for winter season)
1. सर्दी के मौसम में जब आप सुबह या कभी भी मुंह धोए तो गुनगुने पानी से धोएं। इससे आपके चेहरे में नमी बनी रहेगी और चेहरा ताजा लगेगा।
2. अपनी बॉडी को हमेशा हाइड्रेटेड रखे। मतलब पानी की कमी न होने दे। इसके लिए पानी पीते रहे, अगर ठडे पानी नही पी सकते तो गुनगुने पानी पिए।
3. फेस पर रेगुलर कोल्ड क्रीम या मॉइश्चराइजर लगाते रहे। इससे आप तारो ताजा महसूस करेंगे।
4. सर्दियों में ज्यादा देर तक गिले कपड़े ना पहनें। इससे आपको रेसेस की प्रॉब्लम हो सकती है।
तो दोस्तो, कैसी लगी आपको सर्दियों के लिए कोल्ड क्रीम || Cold Cream for Winter in Hindi पोस्ट। अगर आपको कुछ भी कहना हो तो comment box में बोल सकते है।। और अगर आपको ये आर्टिकल हेल्पफुल लगा हो तो share कीजिए अपने दोस्तो के साथ।।
अन्य पढ़े
2. APJ Abdul Kalam Motivational quotes
आपके समय के लिए धन्यवाद!