Short Happy Love story in Hindi | मोस्ट रोमांटिक लव स्टोरी इन हिंदी
कहते हैं प्यार सोच के नहीं होता ,ये तो बस हो जाता हैं।
कोई ऐसा अनजान व्यक्ति जिसे कल तक हम ना जानते थे और ना जानने में कोई दिलचस्पी होती है। पर एक मुलाकात और सब कुछ जैसे एक दम से बदल जाता है।।
उसको जानने की इच्छा होने लगती है,उसके बारे में जानने को दिल बेचैन होने लगता है और ना जाने कब उस एक कि आदत पड़ जाती हैं।।
पर आशिक़ एक बात भूल हीं जाते है,, वो ये कि…
ये प्यार नहीं आसान..बस इतना समझ लीजिए..।। एक आग का दरिया है और डूब के जाना है…।।
और वैसे भी वो प्यार ही की जिसमे दर्द ना हो ,कशिश ना हो..,दीवानगी ना हो..।।
Short Happy Love story in Hindi | मोस्ट रोमांटिक लव स्टोरी इन हिंदी
ये कहानी भी एक ऐसे हीं सक्स की है जिसने दीवानगी की सारी हदें पार किया..
दीपू ,एक मध्य वर्गीय परिवार में जन्मा लड़का है।जिसने अपनी ज़िन्दगी परिवार और किताबो को सौंप दी थी ।मा बाप का दुलारा और इकलौता बेटा ,जिसने कभी आज तक ऐसा कोई ऐसा काम नहीं किया जिससे उसके माता पिता को सर्मिदांगी हो..।
दीपू का बचपन एक बहुत ही साधारण तरीके से बिता ,जहां वो अपनी चारो बहन और माता पिता के साथ वाक़्त बिताया करता था। दोस्तों उनकी खुशी की वजह थी.. लेकिन ज्यादा धुमना फिरना पसंद नहीं था उसे।
दीपू बिहार राज्य के गया जिले का स्थायी निवासी था।उसकी दसवीं तक की पढ़ाई गया में ही हुई। लेकिन दसवीं में भूत अच्छे अंक से पास करने के बाद उसके पिता ने उसे पटना आगे की पढ़ाई करने भेज दिय।
Short Happy Love story in Hindi | मोस्ट रोमांटिक लव स्टोरी इन हिंदी
दीपू के पिता की इच्छा थी कि दीपू इंजिनियर बने ताकि जिस चीज की कमी उन्हें हुई है वो उनके बेटे को ना हो।
लेकिन दीपू को सोशल वर्कर बनाना था सो वो लौट आया..।लेकिन ये बात उसके पिता को अच्छी नहीं लगी और वो बात करना बंद कर दिए।
पर मां तो मां होती है वो कैसे छोड़ देती ।दीपू की मां उसकी ढाल थी।हर लड़ाई में उसके साथ।।
अब दीपू बारहवीं अच्छे अंक से पास कर चुका था..एक बार फिर उम्मीदों ने जगह बनाई । एक स्पर्धा के तहत दीपू का दाखिला दिल्ली के जवाहर लाल यूनिवर्सिटी में हो गया ,जहां वो भासा पढ़ने गया।।और वहा से उसके सनातन किया।
आगे की पढ़ाई भी ऐसी ही करता रहा।,और अब वो पढ़ाई करके अपने घर वापस आ गया था ,अब वो अपने पिता का हाथ बटाता उनके कामों में।।
कहते है समय के मात से कौन बच पाया है ,तो दीपू और उसका परिवार कैसे बच जाता।
Short Happy Love story in Hindi | मोस्ट रोमांटिक लव स्टोरी इन हिंदी
सब कुछ अच्छा चल रहा था कि तभी एक लड़की आयी जो दीपू की किस्मत बन के आई थी ।।
मनीषा👩💼 एक खूबसूरत ,साधारण कद ,लंबे बाल ,गोरे रंग और पढ़ाई में ठीक ठाक ,पर वो गरीब घर की बेटी थी।
पर प्यार कहा इन गरीबी अमीरी को देखता है।।प्यार को बस धड़कन सुनाई देती है,जो अब किसी और के लिए धड़क रहा था।।
मनीषा और दीपू पहली बार फंक्शन में मिले, जहां दोनों ने खूब बात कि और फिर मुलाकात का सिलसिला सुरु हुए और अब ये #दीपसा बन गए थे।।
प्यार को मंजिल इतनी आसान नहीं होती। दीपू मनीषा से शादी करना चाहता था पर दीपू को माता पिता को ये मंज़ूर नहीं।।
चार लोग की कहेंगे इसकी परवाह किए बगैर दीपू ने मनीषा से सब से चुपके से शादी कर ली। जब ये बात दीपू के घर वालो को पता चला तो जैसे पैरो तले किसी ने ज़मीन निकाल ली हो..।।
सारे रिश्ते दाऊ पे लगा था पर प्यार…,जो हर हद को पार करने की हिम्मत भर देता है, जो हर काटें को भी फूल बना देता है।
आज उनकी शादी को दो साल हो गए और अब उनकी एक प्यारी सी बिटिया भी है।।और अब सब कुछ अच्छा है।।।
मोरल कहानी का :-
इस कहानी से हम दो बातें सीख सकते है…
1. अपनी खुद की खुशी के लिए कभी अपनों का दिल ना दिखाए क्यूंकि माता पिता का गर्व होते है बच्चे।।
2. किसी को दिय हुए वचन ज़रूर निभाए ,चाहे फिर आपकी जान ही क्यूं ना चली जाए।।
Also Read: मोस्ट रोमांटिक लव स्टोरी इन हिंदी