Sad Love Story in Hindi for life | बेवफा लव स्टोरी इन हिंदी

Sad Love story in Hindi for life | बेवफा लव स्टोरी इन हिंदी

Sad story in Hindi for couplr/lover
storyobsession.com

                                         “Title- I  am not your toy😒”

ज़ोया 👸 और सोहेल 🤵 के रिश्ते को करीब ढाई साल होने को आए थे। सुरुआत में दोनों के बीच सब कुछ अच्छा था..,दोनों जैसे दो जिस्म और एक जान थे।

 

हमेशा दोनों एक दूसरे में ऐसे खोए रहते कोई फूल ओर भवारा हो।।

दोनों की धड़कने बस एक दूसरे के लिए ही धड़कती थी। घंटो साथ में बैठे रहना एक दूसरे का हाथ थामे ,और कुछ ना कहना ऐसा लगता है जैसे उनकी खामोशी ही सब कुछ कह रही हो। आंखों में एक अलग ही चमक होती ,जब दोनों साथ होते, शायद इसे ही प्यार कहते हैं ।।

 

ज़ोया और सोहेल की पहली मुलाकात एक कोचिंग सेंटर में हुई । जहां ज़ोया बच्चो के उपस्थिति को बनाती थी। और सोहेल वहां बच्चो को पढ़ाने का काम करता था।

Sad Love story in Hindi for life |बेवफा लव स्टोरी इन हिंदी

वैसे तो लोग कहते है..की जिसे एक बार देखते हीं नजर रुक जाए तो समझ लो यही होता है।।

पर वास्तविक ज़िन्दगी में ये थोड़ा मुश्किल है ।फिल्मों और हकीकत की दुनिया बहुत अलग होती है ।

 

काम के सिलसिले में दोनों कि बात चीत होनी सुरु हुई ।धीरे धीरे दोनों में छोटी सी छोटी बात को लेकर भी बात होने लगी जैसे आज का दिन कैसा रहा ,सुबह कब उठते है,घर में कौन कौन है इत्यादि ।

 

काफी घुल मिल गए थे ,बात करते करते वक़्त कब बीत जाता पता ही नहीं चलता ।अब तो आदत सी हो गई थी ,दोनों एक दूसरे का इंतजार करने लगे थे।दोनों साथ में घर भी जाते ।

 

अब सिर्फ काम के बारे में नहीं ,एक दूसरे की ज़िन्दगी के बारे में काफी कुछ जानने लगे थे ,पसंद नापसंद सब कुछ ।।

और फिर जैसे जैसे वक़्त बीतता गया दोनों ओर करीब होते गए । शायद अब प्यार होने लगा था,एक दूसरे के साथ वक़्त बिताना अच्छा लगने लगा था । पर कहने को कोई राज़ी नहीं थे।

 

ना जाने कितनी रहते सब से छुपते छुपाते ,चुपके से बात करने का सिलसिला चल रहा था ।।एक खुशी होती थी दोनों के चेहरे पे जब दोनों एक दूसरे को देखते थे।

Sad Love story in Hindi for Life | बेवफा लव स्टोरी इन हिंदी

ज़ोया को सजना संवरना ज्यादा पसंद नहीं था पर अब वो सजना चाहती थी ,संवरना चाहती थी सोहेल के लिए ,अपने लिए ताकि वी भी खूबसूरत लगे और वो अब एक अच्छी सी सूट , कानों में  बड़े बड़े झुमके ,आंखो में काजल और माथे पे एक छोटी सी काले रंग कि बिंदी हुआ करती है।।

 

उसके लंबे बाल जिसे वो हमेशा खुले रखा कर आती रही अब से उसे वी बांध कर अपने कंधे के आगे रखा करती ताकि उनका रिश्ता भी मजबूत बंधा रहे ।।

 

उसकी काली बिंदी जैसे ये कह रही हो कि उनके रिश्ते को किसी की नजर ना लगे और आंखो का काजल ये कह रहा हो की उनके रिश्ते की खूबसरती हमेशा ऐसे ही बरकरार रहे।।

Also Read: safal logo ki list me khud ko shamil kare ,apnaye ye aadate

ज़ोया और सोहेल दोनों ही मुंबई के अंधेरी इलाके के रहने वाले थे। पर घरों कि दूरी में 30 मिनट का फासला था।

ज्यादातर दोनों फोन पे हीं बाते किया करते थे।मिलना उतना आसान नहीं था ।समाज और परिवार की ज़िमेदारी एक दूसरे के लिए  प्यार को और बढ़ा देती।

 

ज़ोया को लिखने का बहुत शौक था पर अब तक ऐसा कोई मक्सदनही मिला था जिसकी वजह से वो लिखे ,पर अब ऐसा नहीं था ,अब उसके पास वजह भी थी और प्रेरणा भी।

Success Story of Sundar Pichai || Motivational Story || Sundar Pichai Biography

सोहेल की याद में ज़ोया ने बहुत सी सायरी लिखी, बहुत सी कहानियां भी,और बहुत सी कविताएं भी..उनमें से एक कविता ये भी थी…  Sad Love story in Hindi for lofe |बेवफा लव स्टोरी इन हिंदी

 

“की तेरे एसएमएस का इंतजार करना..

तेरे नाम की जब रिंग बजे तो साथ में मेरे दिल का भी जोरों से धड़कना..

तेरी आवाज सुन के सांसों का थम जाना…

हां प्यार तो तू भी करता है मुझसे पर ,वैसे नहीं जैसे मै करती हूं…”

 

अब तक ज़ोया और सोहेल के रिश्ते को धेढ़ साल हो गए थे।।

 

अब तक सब कुछ सही चल रहा था.. पर अचानक अब सोहेल ज़ोया को वक़्त देने से कतरा रहा था।

दोनों के बीच लड़ाई भी बढ़ने लगी थी । सोहेल संदेह करने लगा था । छोटी छोटी बातों पे दोनों बहस करने लगते ।।

 

ज़ोया थोड़ी मुंहफट थी इसीलिए वो किसी से भी बात करने में जायदा हिचकिचाती नहीं थी और ये सोहेल को पसंद नहीं थी।।

 

और यही बात दोनों के रिश्ते में ज़हर घोल रहा था । प्यार होते हुए एक दूसरे से बात ना करना और देखते ही देखते जैसे उनकी इस  खुशी को नजर लग गई थी।।

Sad story in Hindi for youth/couple/ lover

ज़ोया अब किसी से बात नहीं करती। वो घंटो सोहेल के फोन का इंतजार करती पर कॉल नहीं आता।।

 

उसका आत्म सम्मान और आत्म विश्वास  भी खोने लगा था।।

सब कुछ भूल कर वो बस यही चाहती थी कि सोहेल उससे बात करे।

 

सोहेल कभी कभी फोन करता पर सिर्फ तब जब उसका मन होता बात करने को। और जब ज़ोया करती तो फोन नहीं उठाता।।

 

ऐसा लगने लगा था कि ज़ोया कोई खिलौना है कि जब मन किया बात कर लिया और जब मन किया उससे झगड़ लिया ।।

 

अब ज़ोया ने अलग होने का फैसला ले लिया था क्यूंकि अब वो एक ऐसे रिश्ते में नहीं रह सकती थी जहां उसके आत्म सम्मान की इज्जत ना हो।।

 

मोरल कहानी के :- (Sad story in Hindi for life |बेवफा लव स्टोरी इन हिंदी)

1. कभी किसी को ये इजाज़त मत दो की आपके आत्म सम्मान की इज्जत भी ना करे फिर चाहे आप किसी को कितना भी प्यार क्यूं ना करते हो।।

2. किसी के पीछे जाने से अगर प्यार हासिल हो जाता तो शायद कितने लोग प्यार में खुद की जान नहीं लेते ।

इसीलिए किसी भी रिश्ते से पहले अपने आप को रखिए।।

3. जो प्यार करते है उन्हें कभी सबूत की ज़रूरत नहीं होती ,तो प्यार के नाम पर बेवकूफ मत बनिए।।

4. सबसे पहले खुद की खुशी के जियो , क्यों की जब तक आप खुश नहीं रहेंगे आप किसी और को खुश नहीं रख सकते।।

Also Read : sudar pichai jo hai googlr ka ceo, padhiye unki success story

 

Leave a Comment